नारदभक्तिसूत्र

Narada Bhakti Sutra | नारदभक्तिसूत्रम् | नारदभक्तिसूत्र | नारद भक्ति सूत्र | Narad Bhakti sutra | Narada Bhakti sutram | Narad Bhakti Sutras | Bhakti Sutras of Narada | Narad Bhakti sutra with hindi meaning | नारद भक्ति सूत्र हिंदी अर्थ सहित |

Subscribe on Youtube: The Spiritual Talks

Follow on Pinterest: The Spiritual Talks

 

 

नारदभक्तिसूत्र

 

नारदभक्तिसूत्रम्

विष्णुस्तोत्राणि

              

 

अथातो भक्तिं व्याख्यास्यामः ॥१॥

अब हम भक्ति की व्याख्या करेंगे । 1

 

सा त्वस्मिन परमप्रेमरूपा ॥२॥

वह ( भक्ति ) ईश्वर के प्रति परम प्रेम रूपा है । 2

 

अमृतस्वरूपा च ॥३॥

और अमृतस्वरूपा भी है । 3

 

यल्लब्ध्वा पुमान्सिद्धो भवत्यमृतो भवति तृप्तो भवति ॥४॥

जिसको ( परम प्रेमस्वरूपा और अमृतस्वरूपा भक्ति को ) पाकर मनुष्य सिद्ध हो जाता है , अमर हो जाता है ( और ) तृप्त हो जाता है । 4

 

यत्प्राप्य ना किञ्चिद्वाञ्छति न शोचति न द्वेष्टि न रमते नोत्साही भवति ॥५॥

जिस के ( प्रेमस्वरूपा भक्ति के ) प्राप्त होने पर मनुष्य न किसी वस्तु की इच्छा करता है , न शोक करता है , न द्वेष करता है , न किसी वस्तु में आसक्त होता है और न उसे ( विषय भोगों की प्राप्ति में ) उत्साह होता है । 5

 

यज्ज्ञात्वा मत्तो भवति स्तब्धो भवत्यात्मारामो भवति ॥६॥

जिसको ( परम प्रेम स्वरूपा भक्ति को ) जान कर ही मनुष्य उन्मत्त हो जाता है , स्तब्ध शांत हो जाता है ( और ) आत्माराम बन जाता है । 6

 

सा न कामयमाना निरोधरूपत्वात॥७॥

वह ( प्रेमा भक्ति ) कामनायुक्त नहीं है ; क्योंकि वह निरोध स्वरूपा है । 7

 

निरोधस्तु लोकवेदव्यापारन्यासः ॥८॥

लौकिक और वैदिक ( समस्त ) कर्मों के त्याग को निरोध कहते हैं । 8

 

तस्मिन्ननन्यता तद्विरोधिषूदासीनता च ॥९॥

उस प्रियतम भगवान में अनन्यता और उसके प्रतिकूल विषय में उदासीनता को भी निरोध कहते हैं । 9

 

अन्याश्रयाणां त्यागोऽनन्यता ॥१०॥

( अपने प्रियतम भगवान् को छोड़कर ) दूसरे आश्रयों के त्याग का नाम अनन्यता है । 10

 

लोकवेदेषु तदनुकूलाचरणं तद्विरोधिषूदासीनता च ॥११॥

लौकिक और वैदिक कर्मों में भगवान के अनुकूल कर्म करना ही उसके प्रतिकूल विषयों में उदासीनता है । 11

 

भवतु निश्चयदाढ्यादूर्ध्वं शास्त्ररक्षणम् ॥१२॥

( विधि निषेध से अतीत अलौकिक प्रेम प्राप्त करने का मन में ) दृढ निश्चय हो जाने के बाद भी शास्त्र की रक्षा करनी चाहिए । अर्थात भगवद्नुकूल शास्त्रोक्त कर्म करने चाहिए । 12

 

अन्यथा पातित्यशङ्कया ॥१३॥

नहीं तो गिर जाने की सम्भावना है । 13

 

लोकोऽपि तावदेव भोजनादिव्यापारस्त्वाशरीरधारणावधि ॥१४॥

लौकिक कर्मों को भी तब तक ( वाह्य ज्ञान रहने तक ) विधिपूर्वक करना चाहिए पर भोजनादि कार्य जब तक शरीर रहेगा होते रहेंगे । 14

 

तल्लक्षणानि वाच्यन्ते नानामतभेदात॥१५॥

अब नाना मतों के अनुसार उस भक्ति के लक्षण कहते हैं । 15

 

पूजादिष्वनुराग इति पाराशर्यः ॥१६॥

पराशरनंदन श्री व्यास जी के मतानुसार भगवान् की पूजा आदि में अनुराग होना भक्ति है । 16

 

कथादिष्विति गर्गः ॥१७॥

श्री गर्गाचार्य जी के मत से भगवान् की कथा आदि में अनुराग होना ही भक्ति है । 17

 

आत्मरत्यविरोधेनेति शाण्डिल्यः ॥१८॥

शांडिल्य ऋषि के मत में आत्मरति के अविरोधी विषय में अनुराग होना ही भक्ति है । 18

 

नारदस्तु तदर्पिताखिलाचारता तद्विस्मरणे परमव्याकुलतेति ॥१९॥

परन्तु देवर्षि नारद के ( हमारे ) मत में अपने सब कर्मों को भगवान के अर्पण करना और भगवान का थोड़ा सा भी विस्मरण होने में परम व्याकुल होना ही भक्ति है ।

 

अस्त्येवमेवम् ॥२०॥

ठीक ऐसा ही है । 20

 

यथा व्रजगोपिकानाम् ॥२१॥

जैसे व्रजगोपियों की ( भक्ति ) 21

 

तत्रापि न माहात्म्यज्ञानविस्मृत्यपवादः ॥२२॥

इस अवस्था में भी ( गोपियों में ) माहात्म्य ज्ञान की विस्मृति का अपवाद नहीं है । 22

 

तद्विहीनं जाराणामिव ॥२३॥

उसके बिना ( भगवान को भगवान जाने बिना किया जाने वाला ऐसा प्रेम ) जारों के ( प्रेम के ) समान है । 23

 

 

Narada Bhakti Sutra

 

 

नास्त्येव तस्मिंस्तत्सुखसुखित्वम् ॥२४॥

उसमें ( जार के प्रेम में ) प्रियतम के सुख से सुखी होना नहीं है । 24

 

सा तु कर्मज्ञानयोगेभ्योऽप्यधिकतरा ॥२५॥

वह ( प्रेमरूपा भक्ति ) तो कर्म , ज्ञान और योग से भी श्रेष्ठतर है । 25

 

फलरूपत्वात॥२६॥

क्योंकि ( वह भक्ति ) फलरूपा है । 26

 

ईश्वरस्याप्यभिमानद्वेषित्वाद्दैन्यप्रियत्वाच्च ॥२७॥

ईश्वर का भी अभिमान से द्वेष भाव है और दैन्य से प्रिय भाव है । 27

 

तस्या ज्ञानमेव साधनमित्येके ॥२८॥

उसका ( भक्ति का ) साधन ज्ञान ही है । किन्हीं ( आचार्यों ) का ऐसा मत है । 28

 

अन्योऽन्याश्रयत्वमित्यन्ये ॥२९॥

दूसरे ( आचार्यों ) का मत है कि भक्ति और ज्ञान परस्पर एक दूसरे के आश्रित हैं । 29

 

स्वयं फलरूपतेति ब्रह्मकुमारः ॥३०॥

ब्रह्मकुमारों  के ( सनत्कुमारादि और नारद के ) मत से भक्ति स्वयं फलरूपा है । 30

 

राजगृहभोजनादिषु तथैव दृष्टत्वात॥३१॥

राजगृह और भोजनादि में ऐसा ही देखा जाता है । 31

 

न तेन राजपरितोषः क्षुधशान्तिर्वा ॥३२॥

न उससे ( जान लेने मात्र से ) राजा की प्रसन्नता होगी , न क्षुधा मिटेगी । 32

 

तस्मात्सैव ग्राह्या मुमुक्षुभिः ॥३३॥

अतएव ( संसार के बंधन से ) मुक्त होने की इच्छा रखने वालों को भक्ति ही ग्रहण करनी चाहिए । 33

 

तस्याः साधनानि गायन्त्याचार्याः ॥३४॥

आचार्यगण उस भक्ति के साधन बतलाते हैं । 34

 

तत्तु विषयत्यागात्सङ्गत्यागाच्च ॥३५॥

वह ( भक्ति – साधन ) विषय त्याग और संग त्याग से संपन्न होता है । 35

 

अव्यावृत्तभजनात्१२ ॥३६॥

अखंड भजन से ( भक्ति का साधन ) संपन्न होता है । 36

 

लोकेऽपि भगवद्गुणश्रवणकीर्तनात॥३७॥

लोक समाज में भी भगवद्गुण श्रवण और कीर्तन से ( भक्ति – साधन ) संपन्न होता है । 37

 

मुख्यतस्तु महत्कृपयैव भगवत्कृपालेशाद्वा ॥३८॥

परन्तु ( प्रेम भक्ति की प्राप्ति का साधन मुख्यतया ( प्रेमी ) महापुरुषों की कृपा से अथवा भगवत्कृपा के लेशमात्र से होता है । 38

 

महत्सङ्गस्तु दुर्लभोऽगम्योऽमोघश्च ॥३९॥

परन्तु महापुरुषों का संग दुर्लभ , अगम्य और अमोघ है । 39

 

लभ्यतेऽपि तत्कृपयैव ॥४०॥

उस ( भगवान ) की कृपा से ही ( महापुरुषों का ) संग भी मिलता है । 40

 

तस्मिंस्तज्जने भेदाभावात॥४१॥

क्योंकि भगवान में और उनके भक्त में भेद का अभाव है । 41

 

तदेव साध्यतां तदेव साध्यताम् ॥४२॥

( अतएव ) उस ( महत्सङ्ग ) की ही साधना करो , उसी की साधना करो । 42

 

दुःसङ्गः सर्वथैव त्याज्यः ॥४३॥

दुःसंग का सदैव ही त्याग करना चाहिए । 43

 

कामक्रोधमोहस्मृतिभ्रंशबुद्धिनाशसर्वनाशकारणत्वात॥४४॥

क्योंकि वह ( दुःसंग ) काम , क्रोध , मोह , स्मृतिभ्रंश , बुद्धि नाश एवं सर्वनाश का कारण है । 44

 

तरङ्गायिता अपीमे सङ्गात्समुद्रायन्ति ॥४५॥

ये ( कामक्रोधादि ) पहले तरङ्ग की तरह ( क्षुद्र आकार में ) आकार भी ( दुःसंग से विशाल ) समुद्र का आकार धारण कर लेते हैं । 45

 

कस्तरति कस्तरति मायां यः सङ्गं त्यजति यो महानुभावं सेवते निर्ममो भवति ॥४६॥

( प्रश्न ) कौन तरता है ? ( दुस्तर ) माया से कौन तरता है ? ( उत्तर ) जो सब संगों का परित्याग करता है , जो महानुभावों की सेवा करता है और जो ममता रहित होता है । 46

 

यो विविक्तस्थानं सेवते, यो लोकबन्धमुन्मूलयति निस्त्रैगुण्यो भवति, यो योगक्षेमं त्यजति ॥४७॥

जो निर्जन स्थान में निवास करता है , जो लौकिक बंधनों को तोड़ डालता है , जो तीनों गुणों से परे हो जाता है और जो योग तथा क्षेम का परित्याग कर देता है । 47

 

यः कर्मफलं त्यजति, कर्माणि संन्यस्यति ततो निर्द्वन्द्वो भवति ॥४८॥

जो कर्मफल का त्याग करता है , कर्मों का भी त्याग करता और तब सब कुछ त्याग कर जो निर्द्वन्द्व हो जाता है । 48

 

यो वेदानपि सन्न्यस्यति, केवलमविच्छिन्नानुरागं लभते ॥४९॥

जो वेदों का भी भली भाँति परित्याग कर देता है और जो अखण्ड , असीम भगवत्प्रेम प्राप्त कर लेता है । 49

 

स तरति स तरति लोकांस्तारयति ॥५०॥

वह तरता है , वह तरता है , वह लोगों को तार देता है । 50

 

अनिर्वचनीयं प्रेमस्वरूपम् ॥५१॥

प्रेम का स्वरूप अनिर्वचनीय है । 51

 

मूकास्वादनवत॥५२॥

गूँगे के स्वाद की तरह । 52

 

प्रकाश्यते क्वापि पात्रे ॥५३॥

किसी विरले योग्य पात्र में ( प्रेमी भक्त में ) ऐसा प्रेम प्रकट भी होता है । 53

 

गुणरहितं कामनारहितं प्रतिक्षणवर्धमानमविच्छिन्नं सूक्ष्मतरमनुभवरूपम् ॥५४॥

यह प्रेम गुणरहित है , कामना रहित है , प्रतिक्षण बढ़ता रहता है , विच्छेद रहित है , सूक्ष्म से भी सूक्ष्मतर है और अनुभव रूप है । 54

 

तत्प्राप्य तदेवावलोकयति, तदेव शृनोति, तदेव भाषयति, तदेव चिन्तयति ॥५५॥

इस प्रेम को पाकर प्रेमी इस प्रेम को ही देखता है , प्रेम को ही सुनता है , प्रेम का ही वर्णन करता है और प्रेम का ही चिंतन करता है । 55

 

गौणी त्रिधा गुणभेदादार्तादिभेदाद्वा ॥५६॥

गौणी भक्त गुण भेद से अथवा आर्तादि भेद से तीन प्रकार की होती है । 56

 

उत्तरस्मादुत्तरस्मात्पूर्वपूर्वा श्रेयाय भवति ॥५७॥

( उनमें ) उत्तर – उत्तर – क्रम से पूर्व – पूर्व – क्रम की भक्ति कल्याणकारिणी होती है । 57

 

अन्यस्मात्सौलभ्यं भक्तौ ॥५८॥

अन्य सबकी अपेक्षा भक्ति सुलभ है । 58

 

प्रमाणान्त्रस्यानपेक्षत्वात्स्वयं प्रमाणत्वात॥५९॥

क्योंकि भक्ति स्वयं प्रमाण रूप है , इसके लिए अन्य प्रमाण की आवश्यकता है । 59

 

शान्तिरूपात्परमानन्दरूपाच्च ॥६०॥

भक्ति शान्तिरूपा और परमानन्दरूपा है । 60

 

लोकहानौ चिन्ता न कार्या निवेदितात्मलोकवेदत्वात॥६१॥

लोकहानि की चिंता ( भक्त को ) नहीं करनी चाहिए , क्योंकि वह ( भक्त ) अपने आपको और लौकिक , वैदिक ( सब प्रकार के ) कर्मों को भगवान के अर्पण कर चुका है । 61

 

न तत्सिद्धौ लोकव्यवहारो हेयः किन्तु फलत्यागस्तत्साधनं च कार्यमेव ॥६२॥

( परन्तु ) जब तक भक्ति में सिद्धि न मिले तब तक लोकव्यवहार का त्याग नहीं करना चाहिए , किन्तु फल त्याग कर ( निष्काम भाव से ) उस भक्ति का साधन करना चाहिए । 62

 

स्त्रीधननास्तिकवैरिचरित्रं न श्रवणीयम् ॥६३॥

स्त्री , धन , नास्तिक और बैरी का चरित्र नहीं सुनना चाहिए । 63

 

अभिमानदम्भादिकं त्याज्यम् ॥६४॥

अभिमान , दम्भ आदि का त्याग करना चाहिए । 64

 

तदर्पिताखिलाचारः सन्कामक्रोधाभिमानादि तस्मिन्नेव करणीयम् ॥६५॥

सब आचार भगवान् के अर्पण कर चुकने पर यदि काम , क्रोध , अभिमानादि हों तो उन्हें भी उस ( भगवान ) के प्रति ही करना चाहिए । 65

 

त्रिरूपभङ्गपूर्वकं नित्यदास्यनित्यकाञ्ताभजनात्मकं प्रेम कार्यं प्रेमैव कार्यम् ॥६६॥

तीन ( स्वामी , सेवक और सेवा ) रूपों को भङ्ग कर नित्य दास भक्ति से या नित्य कान्ता भक्ति से प्रेम ही करना चाहिए । 66

 

भक्ता एकान्तिनो मुख्याः ॥६७॥

एकांत ( अनन्य ) भक्त ही श्रेष्ठ है । 67

 

कण्ठावरोधरोमाञ्चाश्रुभिः परस्परं लपमानाः पावयन्ति कुलानि पृथिवीं च ॥६८॥

ऐसे अनन्य भक्त कण्ठावरोध , रोमाञ्च और अश्रुयुक्त नेत्र वाले होकर परस्पर सम्भाषण करते हुए अपने कुलों को और पृथ्वी को पवित्र करते हैं । 68

 

तीर्थीकुर्वन्ति तीर्थानि सुकर्मीकुर्वन्ति कर्माणि सच्छास्त्रीकुर्वन्ति शास्त्राणि ॥६९॥

ऐसे भक्त तीर्थों को सुतीर्थ , कर्मों को सुकर्म और शास्त्रों को सत्- शास्त्र कर देते हैं । 69

 

तन्मयाः ॥७०॥

( क्योंकि ) वे तन्मय हैं । 70

 

मोदन्ते पितरो नृत्यन्ति देवताः सनाथाश्चेयं भूर्भवति ॥७१॥

( ऐसे भक्तों का आविर्भाव देखकर ) पितरगण प्रमुदित होते हैं , देवता नाचने लगते हैं और यह पृथ्वी सनाथा हो जाती है । 71

 

नास्ति तेषु जातिविद्यारूपकुलधनक्रियादिभेदः ॥७२॥

उनमें ( भक्तों में ) जाति , विद्या , रूप , कुल , धन और क्रिया आदि का भेद नहीं है । 72

 

यतस्तदीयाः ॥७३॥

क्योंकि ( सब भक्त ) उनके ( भगवान के ) ही हैं । 73

 

वादो नावलम्ब्यः ॥७४॥

( भक्त को ) वाद – विवाद नहीं करना चाहिए । 74

 

बाहुल्यावकाशत्वादनियतत्वाच्च ॥७५॥

क्योंकि ( वाद – विवाद में ) बाहुल्य का अवकाश है और वह अनियत है । 75

 

भक्तिशास्त्राणि मननीयानि तद्बोधककर्माणि करणीयानि ॥७६॥

( प्रेमा भक्ति की प्राप्ति के लिए ) भक्ति शास्त्र का मनन करते रहना चाहिए और ऐसे कर्म भी करने चाहिए जिनसे भक्ति की वृद्धि हो । 76

 

सुखदुःखेच्छालाभादित्यक्ते काले प्रतीक्षमाणे क्षणार्धमपि व्यर्थं न नेयम् ॥७७॥

सुख , दुःख , इच्छा , लाभ आदि का ( पूर्ण ) त्याग हो जाये ऐसे काल की बाट देखते हुए आधा क्षण भी ( भजन बिना ) व्यर्थ नहीं बताना चाहिए । 77

 

अहिंसासत्यशौचदयास्तिक्यादि चारित्र्याणि परिपालनीयानि ॥७८॥

( प्रेमा भक्ति के साधक को ) अहिंसा , सत्य , शौच , दया , आस्तिकता आदि आचरणीय सदाचारों का भलीभाँति पालन करना चाहिए । 78

 

सर्वदा सर्वभावेन निश्चिन्तैर्भगवानेव भजनीयः ॥७९॥

सब समय , सर्वभाव से निश्चिन्त होकर ( केवल ) भगवान् का ही भजन करना चाहिए । 79

 

स कीर्त्यमानः शीघ्रमेवाविर्भवत्यनुभावयति भक्तान॥८०॥

वे भगवान ( प्रेमपूर्वक ) कीर्तित होने पर शीघ्र ही प्रकट होते हैं और भक्तों को अपना अनुभव करा देते हैं । 80

 

त्रिसत्यस्य भक्तिरेव गरीयसी भक्तिरेव गरीयसी ॥८१॥

तीनों ( कायिक , वाचिक , मानसिक ) सत्यों में ( अथवा तीनों कालों में सत्य भगवान की ) भक्ति ही श्रेष्ठ है , भक्ति ही श्रेष्ठ है । 81

 

गुणमाहात्म्यास्क्तिरूपासक्तिपूजासक्तिस्मरणासक्तिदास्यासक्तिसख्यासक्तिवात्सल्यासक्तिकान्तासक्तिआत्मनिवेदनासक्तितन्मयासक्तिपरमविरहासक्तिरूपैकधाप्येकादशधा भवति ॥८२॥

यह प्रेमरूपा भक्ति एक होकर भी १। गुणमाहात्म्यसक्ति , २। रूपसक्ति , ३। पूजासक्ति , ४। स्मरणसक्ति , ५। दास्यासक्ति , ६। सख्यासक्ति , ७। कान्तासक्ति , ८। वात्सल्यासक्ति , ९। आत्मनिवेदनासक्ति १०। तन्मयासक्ति और परमविरहासक्ति – इस प्रकार से ग्यारह प्रकार की होती है । 82

 

इत्येवं वदन्ति जनजल्पनिर्भया एकमताः कुमारव्यासशुकशाण्डिल्यगर्गविष्णुकौण्डिल्यचेषोद्धवारुणिबलिहनूमद्विभीषणादयो भक्ताचार्याः ॥८३॥ ॥

कुमार ( सनत्कुमार आदि ) , वेदव्यास , शुकदेव , शांडिल्य , गर्ग , विष्णु , कौण्डिन्य , शेष , उद्धव , आरुणि , बलि , हनुमान , विभीषण आदि भक्ति तत्त्व के आचार्यगण लोकों की निंदा – स्तुति का कुछ भी भय नहीं कर ( एकमत ) से ऐसा ही कहते हैं ( कि भक्ति ही सर्वश्रेष्ठ है ) 83

य इदं नारदप्रोक्तं शिवानुशासनं विश्वसिति श्रद्धत्ते स भक्तिमान्भवति स प्रेष्ठं लभते स प्रेष्ठं लभते इति ॥८४॥

जो इस नारदोक्त शिवानुशासन में विश्वास और श्रद्धा करते हैं , वे प्रियतम को पाते हैं , वे प्रियतम को पाते हैं । 84

 

 

 

Be a part of this Spiritual family by visiting more spiritual articles on:

The Spiritual Talks

For more divine and soulful mantras, bhajan and hymns:

Subscribe on Youtube: The Spiritual Talks

For Spiritual quotes , Divine images and wallpapers  & Pinterest Stories:

Follow on Pinterest: The Spiritual Talks

For any query contact on:

E-mail id: thespiritualtalks01@gmail.com

 

 

 

 

 

 

 

 

By spiritual talks

Welcome to the spiritual platform to find your true self, to recognize your soul purpose, to discover your life path, to acquire your inner wisdom, to obtain your mental tranquility.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!