Aranyakand Ramcharitmanas Hindi

Byspiritual talks

Jun 17, 2021 #aranyakaand, #Aranyakand, #aranyakanda, #jatayu vadh, #khardooshan, #lakshaman rekha, #mareech vadh, #maricha vadh, #navdha bhakti, #pushpak viman, #ram, #ram naam ki mahima, #ram sita lakshaman vanvas, #ram vanvas, #ramayan, #ramayan hindi arth sahit, #ramayan in hindi, #ramayan with hindi meaning, #ramcharitmanas, #ramcharitmanas hindi arth sahit, #ramcharitmanas in hindi, #ramcharitmanas with hindi meaning, #ravan, #ravan jatayu yuddh, #shabri, #shoorpnakha, #sita haran, #sone ka hiran, #sone ka mrig, #अरण्यकाण्ड, #अशोक वाटिका में सीताजी को रखना, #जटायु-रावण युद्ध, #नवधा भक्ति उपदेश और पम्पासर की ओर प्रस्थान, #मारीच प्रसंग और स्वर्णमृग रूप में मारीच का मारा जाना, #शबरी पर कृपा, #शूर्पणखा का खरदूषण के पास जाना और खरदूषणादि का वध, #शूर्पणखा का रावण के निकट जाना, #शूर्पणखा की कथा, #श्री सीताजी का अग्नि प्रवेश और माया सीता, #श्री सीताहरण और श्री सीता विलाप, #संतों के लक्षण और सत्संग भजन के लिए प्रेरणा, #सीताजी द्वारा लक्ष्मण को भेजना
ram vanvas

Contents

<<Previous   Menu   Next>>

अरण्यकाण्ड – मंगलाचरण

 तृतीय सोपानमंगलाचरण

 

श्लोक :

मूलं धर्मतरोर्विवेकजलधेः पूर्णेन्दुमानन्ददं
वैराग्याम्बुजभास्करं ह्यघघनध्वान्तापहं तापहम्।
मोहाम्भोधरपूगपाटनविधौ स्वःसम्भवं शंकरं
वंदे ब्रह्मकुलं कलंकशमनं श्री रामभूपप्रियम्॥1॥

 

धर्म रूपी वृक्ष के मूल, विवेक रूपी समुद्र को आनंद देने वाले पूर्णचन्द्र, वैराग्य रूपी कमल के (विकसित करने वाले) सूर्य, पाप रूपी घोर अंधकार को निश्चय ही मिटाने वाले, तीनों तापों को हरने वाले, मोह रूपी बादलों के समूह को छिन्न-भिन्न करने की विधि (क्रिया) में आकाश से उत्पन्न पवन स्वरूप, ब्रह्माजी के वंशज (आत्मज) तथा कलंकनाशक, महाराज श्री रामचन्द्रजी के प्रिय श्री शंकरजी की मैं वंदना करता हूँ॥1||

 

सान्द्रानन्दपयोदसौभगतनुं पीताम्बरं सुंदरं
पाणौ बाणशरासनं कटिलसत्तूणीरभारं वरम्।
राजीवायतलोचनं धृतजटाजूटेन संशोभितं
सीतालक्ष्मणसंयुतं पथिगतं रामाभिरामं भजे॥2॥

 

जिनका शरीर जलयुक्त मेघों के समान सुंदर (श्यामवर्ण) एवं आनंदघन है, जो सुंदर (वल्कल का) पीत वस्त्र धारण किए हैं, जिनके हाथों में बाण और धनुष हैं, कमर उत्तम तरकस के भार से सुशोभित है, कमल के समान विशाल नेत्र हैं और मस्तक पर जटाजूट धारण किए हैं, उन अत्यन्त शोभायमान श्री सीताजी और लक्ष्मणजी सहित मार्ग में चलते हुए आनंद देने वाले श्री रामचन्द्रजी को मैं भजता हूँ॥2||

 

सोरठा :

उमा राम गुन गूढ़ पंडित मुनि पावहिं बिरति।
पावहिं मोह बिमूढ़ जे हरि बिमुख न धर्म रति॥

 

हे पार्वती! श्री रामजी के गुण गूढ़ हैं, पण्डित और मुनि उन्हें समझकर वैराग्य प्राप्त करते हैं, परन्तु जो भगवान से विमुख हैं और जिनका धर्म में प्रेम नहीं है, वे महामूढ़ (उन्हें सुनकर) मोह को प्राप्त होते हैं|

 

चौपाई :

पुर नर भरत प्रीति मैं गाई। मति अनुरूप अनूप सुहाई॥
अब प्रभु चरित सुनहु अति पावन। करत जे बन सुर नर मुनि भावन॥1॥

 

पुरवासियों के और भरतजी के अनुपम और सुंदर प्रेम का मैंने अपनी बुद्धि के अनुसार गान किया। अब देवता, मनुष्य और मुनियों के मन को भाने वाले प्रभु श्री रामचन्द्रजी के वे अत्यन्त पवित्र चरित्र सुनो, जिन्हें वे वन में कर रहे हैं॥१॥

 

Next page

 

 

By spiritual talks

Welcome to the spiritual platform to find your true self, to recognize your soul purpose, to discover your life path, to acquire your inner wisdom, to obtain your mental tranquility.

error: Content is protected !!