कबीर यह तनु जात है सकै तो लेहू बहोरि ।
नंगे हाथूं ते गए जिनके लाख करोडि।
यह शरीर नष्ट होने वाला है हो सके तो अब भी संभल जाओ इसे संभाल लो । जिनके पास लाखों करोड़ों की संपत्ति थी वे भी यहाँ से खाली हाथ ही गए हैं । इसलिए जीते जी धन संपत्ति जोड़ने में ही न लगे रहो। कुछ सार्थक भी कर लो । जीवन को कोई दिशा दे लो । कुछ भले काम कर लो ।