जब तू आया जगत में, लोग हंसे तू रोय।
ऐसी करनी ना करो, पीछे हंसे सब कोय।।
जब तेरा जन्म हुआ तो उस समय तेरे आने की खुशी में तेरे माता पिता भाई बन्धु सगे सम्बन्धी प्रसन्नता से हंसने लगे पर तू रो रहा था अब ऐसी करनी मत करना कि तेरी मृत्यु के पश्चात तुझ पर लोग हंसे अर्थात् सतकर्म करो जिससे लोग तुझे तेरी मृत्यु के पश्चात भी याद करें तेरे सदगुणों के सम्मुख सिर झुकायें।