राम नाम जाप के लाभ | राम नाम का ही जप क्यों | राम नाम जप के अनगिनत लाभ | राम नाम जप के फायदे | राम नाम जप के चमत्कार | राम नाम का जप | राम नाम की महिमा | Ram naam jap ke labh | Benefits of Ram chanting| Ram naam jaap ke labh
Subscribe on Youtube:The Spiritual Talks
Follow on Pinterest:The Spiritual Talks
राम नाम जाप के अनगिनत लाभ
राम नाम –
र+आ+म=राम नाम मधुर , मनोहर , मनोरंजक , विलक्षण , चमत्कारी है जिसकी महिमा तीनों लोकों से न्यारी है।
रामचरितमानस के बालकांड के वंदना प्रसंग में कहा गया है-
नहिं कलि करम न भगति बिबेकू।
राम नाम अवलंबन एकू।
अर्थात कलियुग में न तो कर्म का भरोसा है न भक्ति का और न ज्ञान का ही बल्कि केवल राम नाम ही एक सहारा है।
स्कंदपुराण में भगवान् शंकर देवी पार्वती से कहते हैं –
रामेति द्वयक्षरजपः सर्वपापापनोदकः।
गच्छन्तिष्ठन् शयनो वा मनुजो रामकीर्तनात् ॥
इड निर्वर्तितो याति चान्ते हरिगणो भवेत् ।
-स्कंदपुराण/नागरखंड
अर्थात राम-यह दो अक्षरों का मंत्र जपे जाने पर समस्त पापों का नाश करता है । चलते – बैठते – सोते (जब कभी भी) जो मनुष्य राम-नाम का कीर्तन करता है वह यहां कृतकार्य होकर जाता है और अंत में भगवान हरि का पार्षद बनता है।
पद्मपुराण में कहा गया है-
रामेति नाम यच्छोत्रे विश्रम्भादागतं यदि।
करोति पापसंदाहं तूलं वहिकणो यवा ॥
पद्मपुराण पातालखंड 20/80
अर्थात् जिसके कानों में राम यह नाम अकस्मात् भी पड़ जाता है, उसके पापों वह वैसे ही को जला देता है जैसे अग्नि की चिंगारी रुई को।
पद्मपुराण के ही अनुसार –
राम रामेति रामेति रामेति च पुनर्जपन् ।
स चाण्डालोऽपि पूतात्मा जायते नात्र संशयः ॥
कुरुक्षेत्रं तवा काशी गया वे द्वारका तथा।
सर्वतीर्य कृतं तेन नामोच्चारणमात्रतः ॥
पद्मपुराण उत्तराखंड 71 20-21
अर्थात् राम, राम, राम, राम-इस प्रकार बार-बार जप करने वाला चाण्डाल हो तो भी वह पवित्रात्मा हो जाता है। इसमें कोई संदेह नहीं है। उसने केवल नाम का उच्चारण करते ही कुरुक्षेत्र काशी गया और द्वारका आदि संपूर्ण तीर्थों का सेवन कर लिया।
अमृतवाणी में उपदेश है-
राम नाम जपना बहुत पुण्य कर्म है। राम नाम का जाप मन की पीड़ा को समाप्त कर चित्त को स्वस्थ रखता है। राम नाम पापों का नाश करने वाला है। जो मनुष्य राम नाम का सिमरन करता है, उसका मन पवित्र होता है।
संत रविदास महाराज की वाणी है कि-
यह सारा संसार जानता है कि सूर्य उगनेे पर रात का अंधेरा दूर हो जाता है। यह भी सब जानते हैं कि पारस द्वारा तांबे को छुये जाने पर उसके सोना बनने में देर नहीं लगती। ठीक उसी प्रकार राम नाम सब पारसों से उत्तम पारस है। गुरु कृपा से मन में परमात्मा श्री राम को मिलने की इच्छा जागृत होती है। तब राम नाम जपने वाला को अंतर्मन में ही प्रभु श्री राम के दर्शन हो जाते हैं। मन के किवाड़ खुल जाते हैं।
श्री गुरु ग्रंथ साहब में गुरु अर्जुन देव महाराज मन को समझाते हुए कहते हैं कि-
हे मेरे मन, तू राम नाम जपा कर। राम नाम जपने से तुझे मनोवांछित फल की प्राप्ति होगी। तेरा शोक-संताप सब नष्ट हो जाएगा। जिस परमात्मा श्री राम के कारण जीव ने जन्म धारण किया है वह परमात्मा उससे दूर नहीं है। वह जल,थल तथा आकाश में अपनी दया दृष्टि लिए सर्व व्याप्त है। उससे सच्ची प्रीति होने से राम नाम जपने वाले का तन, मन निर्मल हो जाता है। श्री राम नाम का जाप सब सुखों का आधार है। इसलिए खूब राम नाम जपो।
जो शक्ति भगवान की है उससे भी अधिक शक्ति भगवान के नाम की है। इसीलिए कहते हैं कि राम से बड़ा राम का नाम नाम ।
वेद पुराणों में कहा गया है कि-
अगर कोई व्यक्ति सच्चे दिल से राम नाम का जाप करता है तो उसके अंदर मोह माया का लालच समाप्त हो जाता है।
अगर कोई व्यक्ति मरने के समय राम का नाम लेकर मरता है तो उस व्यक्ति को मोक्ष प्राप्त होता है।
अगर कोई व्यक्ति सच्चे मन से राम की भक्ति करता है तो उसका कोई भी बाल भी बांका नहीं कर सकता है चाहे वह नकारात्मक शक्तियां हो या फिर कोई व्यक्ति. क्योंकि राम नाम जाप करने वाले व्यक्ति के सिर पर राम की कृपा बनी रहती है।
राम नाम का जाप करने से कठिन से कठिन कार्य सरल बन जाते हैं और हर क्षेत्र में प्रगति मिलती है।
अगर कोई व्यक्ति किसी भी प्रकार की समस्या में फंस जाता है तो उसे निडर होकर अपने मन को एकाग्र करके राम का नाम लेना चाहिए तो उसे सही और गलत का अनुभव होगा।
जो व्यक्ति राम नाम को सिद्ध कर लेता है वह व्यक्ति राम के समान महान माना जाता है क्योंकि राम का नाम सिद्धि कर लेने से व्यक्ति के अंदर कई प्रकार की शक्तियां आ जाती हैं ।
अगर कोई व्यक्ति राम नाम का जाप करता है तो उसे जन्म मरण के बंधन से मुक्ति मिल जाती है।
राम नाम के जप की तरंगें हमारे अंतर्मन में गहराई तक उतरती हैं। इससे मन और प्राण पवित्र हो जाते हैं ।
राम नाम के जप से व्यक्ति में शक्ति-सामर्थ्य प्रकट होने लगती है ।
राम नाम जप से व्यक्ति बुद्धि का विकास होने लगता है ।
राम नाम जप से सारे पाप नष्ट हो जाते हैं ।
राम नाम जप से मनोवांछित फल मिलता है ।
राम नाम जप से सभी प्रकार के संकट मिट जाते हैं ।
राम नाम जप से सारे कष्ट दूर होते हैं ।
राम नाम जप से मुक्ति मिलती है अर्थात मोक्ष की प्राप्ति होती है ।
राम नाम से भगवत्प्राप्ति होती है ।
राम नाम के जप से सभी प्रकार के भय दूर होते हैं ।
राम नाम जपना अत्यंत सरल है । सोते जागते हर समय इस छोटे से सरल मंत्र का मन ही मन जाप किया जा पाना अत्यंत सुगम है । जरूरत है तो बस सच्चे हृदय और पवित्र मन से भगवान नाम लेने की।
Be a part of this Spiritual family by visiting more spiritual articles on:
For more divine and soulful mantras, bhajan and hymns:
Subscribe on Youtube: The Spiritual Talks
For Spiritual quotes , Divine images and wallpapers & Pinterest Stories:
Follow on Pinterest: The Spiritual Talks
For any query contact on:
E-mail id: thespiritualtalks01@gmail.com