काल करे सो आज कर, आज करे सो अब ।
पल में परलय होएगी, बहुरि करेगा कब ।
कबीर दास जी कहते हैं कि हमारे पास समय बहुत कम है, जो काम कल करना है वो आज करो, और जो आज करना है वो अभी करो, क्योंकि पल भर में प्रलय हो जाएगी फिर आप अपने काम कब करेंगे। अर्थात जीवन बहुत छोटा होता है अगर पल भर में समाप्त हो गया तो क्या करोगे।