भक्ति निसैनी मुक्ति की, संत चढ़े सब धाय।
जिन जिन मन आलस किया, जनम जनम पछिताय।।
मुक्ति का मूल साधन भक्ति है इसलिए साधु जन और ज्ञानी पुरूष इस मुक्ति रूपी साधन पर दौड़ कर चढ़ते हैं। तात्पर्य यह है कि भक्ति साधना करते हैं किन्तु जो लोग आलस करते हैं। जो भक्ति नहीं करते उन्हें जन्म-जन्म पछताना पड़ता है क्योंकि यह सुअवसर बार-बार नहीं आता।