मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे भजन | नन्दलाल सांवरियां मेरे | Mera koi na sahara bin tere | Mera koi na sahara bin tere hindi lyrics | मेरा कोई न सहारा बिन तेरे लिरिक्स | कृष्ण भजन | मेरा कोई न सहारा बिन तेरे | Krishna Bhajan
Subscribe on Youtube:The Spiritual Talks
Follow on Pinterest:The Spiritual Talks
मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे,
नन्दलाल सांवरियां मेरे।।
करुणासागर तेरा सहारा,
जिसने पुकारा उसे तूने तारा ,
मैं आया द्वारे तेरे ।।
नन्दलाल साँवरिया मेरे ।।
मेरा कोई न सहारा बिन तेरे ।
नन्दलाल साँवरिया मेरे ।।
तुम दीन बंधु हितकारी,
आये हम शरण तिहारी ,
काटो जनम मरण के फेरे।।
नन्दलाल सांवरियां मेरे।।
मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे,
नन्दलाल सांवरियां मेरे।।
हम दीन हीन संसारी,
एक आशा नाथ तुम्हारी,
तेरे चरण कमल के चेरे।।
नन्दलाल सांवरियां मेरे।।
मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे,
नन्दलाल सांवरियां मेरे।।
तूने लाखों पापी तारे,
नहीं कोई गुणदोष विचारे,
खड़ा भिक्षुक द्वारे तेरे।।
नन्दलाल सांवरियां मेरे।।
मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे,
नन्दलाल सांवरियां मेरे।।
विषयों के जाल में फँसकर,
बंध्यो मोह पाश में कसकर ,
दुःख पाए नाथ घनेरे ।।
नन्दलाल सांवरियां मेरे।।
दिन रैन चैन नहीं आवे ,
एक तेरी याद सतावै ,
जग देख लिया बहुतेरे ।।
नन्दलाल सांवरियां मेरे।।
मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे,
नन्दलाल सांवरियां मेरे।।
निसि वासर ध्यान लगाऊँ ,
तेरी पद रज शीश चढ़ाऊँ ,
भूल जाऊँ साँझ सवेरे ।।
नन्दलाल सांवरियां मेरे।।
मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे,
नन्दलाल सांवरियां मेरे।।
भवसागर में भटक रहा हूँ ,
बीच भंवर में अटक रहा हूँ ,
प्रभु बन के आ जाओ बेड़े ।।
नन्दलाल सांवरियां मेरे॥॥
मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे,
नन्दलाल सांवरियां मेरे॥
Be a part of this Spiritual family by visiting more spiritual articles on:
For more divine and soulful mantras, bhajan and hymns:
Subscribe on Youtube: The Spiritual Talks
For Spiritual quotes , Divine images and wallpapers & Pinterest Stories:
Follow on Pinterest: The Spiritual Talks
For any query contact on:
E-mail id: thespiritualtalks01@gmail.com