बिन रखवाले बाहिरा चिड़िये खाया खेत ।
आधा परधा ऊबरै, चेती सकै तो चेत ।
रखवाले के बिना बाहर से चिड़ियों ने खेत खा लिया। कुछ खेत अब भी बचा है। यदि सावधान हो सकते हो तो हो जाओ। उसे बचा लो । जीवन में असावधानी के कारण इंसान बहुत कुछ गँवा देता है । उसे खबर भी नहीं लगती और नुकसान हो चुका होता है । यदि हम सावधानी बरतें तो कितने नुकसान से बच सकते हैं । क्योंकि नुकसान होने के बाद पछताने से कोई फायदा नहीं होता ।