तीरथ गए से एक फल, संत मिले फल चार ।
सतगुरु मिले अनेक फल, कहे कबीर विचार ।
कबीर दास जी कह रहे हैं कि तीर्थ यात्रा पर जाने से तुझे एक फल की प्राप्ति होती है और संत महात्माओ के सत्संग से चार फलों की प्राप्ति होती है। और अगर सद्गुरु ही मिल जाएं तो समस्त पदार्थों की प्राप्ति हो जाती है फिर किसी वस्तु की इच्छा मन में नही रहती।